संभाग स्तरीय पुरुस्कारों में भी रहा रायगढ़ का दबदबा, सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष पांडेय और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री लारेंस केरकेट्टा भी हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर टीम रायगढ़ राज्य स्तर पर हुई पुरुस्कृत
रायगढ़, 25 जनवरी 2025/ आज 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने यह सम्मान प्रदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। कलेक्टर श्री गोयल को यह सम्मान भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले में निर्वाचन के कुशल प्रबंधन व संचालन के लिए मिला। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में पूरे रायगढ़ जिले की निर्वाचन टीम ने काम किया और प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की। रायगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में 81.60 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो कि पिछले लोकसभा चुनाव से 2.14 प्रतिशत अधिक है। रायगढ़ से निर्वाचन कार्य में संलग्न सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष चंद्र पांडेय और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री लारेंस केरकेट्टा को भी राज्य स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि यह सम्मान रायगढ़ जिले की पूरी टीम के अथक परिश्रम और साझे प्रयास के साथ जिले के जागरूक मतदाताओं के कारण संभव हुआ है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी और जिले के मतदाताओं को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां निर्वाचन संचालन के लिए व्यापक तैयारियों की आवश्यकता होती है। एक ओर शहरी इलाके तो दूसरी तरफ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एक साथ मतदान कराना होता है। रायगढ़ की पूरी टीम ने मई माह की भीषण गर्मी में पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया। उतने ही जोश के साथ जिले के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई। जिसका परिणाम रहा कि रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत के मामले में टॉप पर रहा।
संभाग स्तरीय पुरुस्कारों में भी रहा रायगढ़ का दबदबा
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हर संभाग स्तर से सहायक प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भी पुरस्कार दिए गए। इन दोनों श्रेणी के पुरस्कारों में भी बिलासपुर संभाग से रायगढ़ जिले का दबदबा रहा। रायगढ़ के निर्वाचन शाखा के सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष पांडेय और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री लारेंस केरकेट्टा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल को उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन के लिए मिला राज्य स्तरीय सम्मान
![](https://chattisgarhmint.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_1114-compressed.jpeg)