• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

स्वच्छता के लिए लोगों को करें जागरूक-कलेक्टर श्री गोयल

Bychattisgarhmint.com

Oct 1, 2024

‘स्वच्छता ही सेवा’ पर ढाई हजार से ज्यादा छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल
कलेक्टर श्री गोयल ने स्वच्छता पर विद्यार्थियों को दिलाई शपथ 

रायगढ़, 1 अक्टूबर 2024/ रायगढ़ स्टेडियम में स्वच्छता का संदेश देते हुए एस.एच.एस.2024 पर ढाई हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। मौके पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने स्वच्छता को आत्मसात करने एवं लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने आसपास स्वच्छ रखने के साथ ही कहीं पर भी गंदगी करने एवं कचरा फेंकने वाले लोगों को अवश्य रूप से टोके, ताकि स्वच्छता बनी रहे।  
             कलेक्टर श्री गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश एवं शहर के भावी भविष्य हो। आपका सजग रहना महत्वपूर्ण है, तभी आपके परिवार, मित्रगण, रिश्तेदार सभी स्वच्छता पर ध्यान देंगे। कलेक्टर श्री गोयल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए उसे अक्षरश: आत्मसात करने को कहा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है, कहीं पर भी कचरा नहीं फेंकना है, घरों से निकलने वाले कचरे को सूखा एवं गीला अलग-अलग करके स्वच्छता दीदियों के रिक्शा या निगम के वाहनों को ही देना है। सड़कों पर कोई कचरा फेकता है या गंदगी करता है तो उसे टोकना भी है। इससे हमारा आपका शहर स्वच्छ रहेगा। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं को साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने के साथ ही स्वच्छता अभियान मेें 100 लोगों को जोडऩे और उन्हें भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा के लोगो पर छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मानव श्रृंखला बनायी गई थी। इस दौरान छात्रों ने संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता, स्वच्छता अपनाना है रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है, भारत माता की जय के नारे भी लगाए। 
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी, एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, शिक्षा सहायक संचालक प्रशासन श्रीमती वर्षा शर्मा, लायंस क्लब के पदाधिकारी, स्कूल से आए शिक्षकगण, निगम के अधिकारी-कर्मचारी सभी ने भी स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी स्कूल के शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी और स्कूल के छात्राओं का आभार व्यक्त किया। 
विभिन्न स्कूलों के ढ़ाई हजार विद्यार्थी हुए शामिल
कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर, हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नटवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल, हाई स्कूल राजीव गांधी नगर, हाई स्कूल रामभाठा, कार्मेल हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बाल मंदिर, गुरु द्रोण स्कूल, साधुराम विद्या मंदिर, सेंट टेरेसा स्कूल, जिंदल स्कूल पतरापाली, डीपीएस रायगढ़, वैदिक स्कूल पटेलपाली, सेंट जेवियर, विद्या विकास, संस्कार स्कूल के 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *