Site icon chattisgarhmint.com

भविष्य के निर्माण में कठिन परिश्रम के साथ चुनौतियों को करें स्वीकार-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल 

विद्यार्थियों को मोबाइल के कम इस्तेमाल एवं भटकाव से दूर रहने की दी सलाह
सेंट टेरेसा स्कूल में आयोजित हुआ मनमोहक कला प्रदर्शनी टेरेस्केप 
रायगढ़, 19 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मुख्य आतिथ्य में सेंट टेरेसा स्कूल परिसर, रायगढ़ में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कला प्रदर्शनी टेरेस्केप (भारतीय कला के परिदृश्य) का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर द्वारा प्रदत्त मुलभूत सुविधाओं को आधार बनाकर भविष्य निर्माण को लक्षित करें। उन्होंने भविष्य के निर्माण में कठिन परिश्रम करने एवं चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को देश प्रेम की प्रबल भावना के साथ देश को भविष्य में ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सच्चे मन से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करने एवं अन्य क्षेत्रों में भटकाव से दूर रह कर अपने पालकों एवं अपने भविष्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री गोयल से रूबरू होकर भविष्य के निर्माण संबंधित सवाल पूछते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोयल ने विद्यालय स्थित स्पोट्र्स एरेना का उद्घाटन भी किया।
          मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रिनी ने स्वागत उद्बोधन के साथ कलेक्टर को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेयर डांस एवं क्लासिकल डांस के साथ ही कलेक्टर के जीवन पर आधारित नाटक संघर्ष से सफलता की ओर ने सभी का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति एवं कला की सुन्दर प्रस्तुति दी। कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने अद्वितीय कला का परिचय देते हुए भारत देश के सभी राज्यों की कलाकृति, स्मारक, शिल्प एवं सांस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक फादर जेक्रियास एवं सेंट टेरेसा कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर ज्वाला, प्रबंधिका सिस्टर शेन्शी सहित अन्य सीटीसी की धर्म बहनें मौजूद थीं।

Exit mobile version