कमिश्नर चंद्रवंशी ने ली नगरीय निकाय अधिकारियों की बैठक
रायगढ़। आदर्श आचार संहिता का पालन सभी के लिए अनिवार्य है। इसे ध्यान में रखते हुए ही सभी को कार्यालय संबंधित कार्यों का निष्पादन करना होगा।उक्त बातें निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शनिवार को आयोजित जिले की नगरीय निकाय एवं निगम अधिकारियों की बैठक में कही। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नगरीय निकाय में संपत्ति विरूपण के तहत करवाई अनिवार्य है और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को कार्य करना होगा। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित प्रमुख पत्रों की जानकारी दी और पत्रों में दिए गए संदर्भित अधिनियमों के तहत कार्य करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। दशहरा एवं दीपावली त्यौहार को देखते हुए विशेष ध्यान देने की बात कही गई। दुर्गा उत्सव समिति एवं नगरीय निकाय के अंतर्गत अन्य सामाजिक, सार्वजनिक समितियां के कार्यों पर निगरानी रखने और राजनीतिक आयोजनों के लिए संबंधितों के पास अनुविभागीय कार्यालय से अनुभूति होने संबंधित दस्तावेजों की जांच करने निर्देशित किया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक विशेष विज्ञापन, बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग नहीं होने सुनिश्चित करने की बात कही। निजी स्थान पर भी राजनीतिक बैनर, पोस्टर आदि होने पर संबंधितों के पास अनुमति एवं आदर्श आचार संहिता से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन से संबंधित समस्त कार्यों को प्राथमिकता पर रखना और भारत एवं प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्ष्ण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, निगम के अधिकारी सहित सभी नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।