• Mon. Apr 21st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

बस स्टैंड पर लुक-छिप कर सट्टा-पट्टी लिख रहे व्यक्ति को धरमजयगढ़ पुलिस ने पकड़ा

Bychattisgarhmint.com

Mar 19, 2024

● आरोपी पर जुआ एक्ट के साथ की गई प्रतिबंबंधक कार्रवाई

 19 मार्च, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर निकटवर्ती होली त्यौहार एवं आम चुनाव को देखते हए जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है । इसी परिप्रेक्ष्य में नव पदस्थ थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में मुखबीरों से सूचनाएं प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में आज दोपहर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को धरमजयगढ़ बस स्टैंड पर एक व्यक्ति द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की मुखबिर से सूचना मिली सूचना पर तत्काल धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा बस स्टैंड पर रेड कार्रवाई किया गया । मौके पर *शैलेंद्र मिश्रा पिता टीकादत्त मिश्रा उम्र 38 साल निवासी मस्जिद पारा धरमजयगढ़* को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया है जिसके पास से सट्टा में लगी नगद ₹1270, एक पेन और सट्टा पट्टी लिखा पर्ची जप्त कर थाना लाया गया । कार्रवाई को लेकर आरोपित शैलेंद्र मिश्रा के कृत्य पर विरुद्ध धारा 6 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से धारा 107, 116(3)/151 CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, ASI अमृत मिंज, आरक्षक किशोर राठौर, विनय तिवारी, कमलेश्वर सिंह राठिया, और महिला आरक्षक संगीता भगत, नीरा पैंकरा शामिल थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *