• Mon. Jun 9th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

सिपेट रायपुर में संचालित डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई 

Bychattisgarhmint.com

May 21, 2025


रायगढ़, 21 मई 2025/ सिपेट रायपुर में संचालित डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 8 जून 2025 एवं पाठ्यक्रमों के प्रारंभ की संभावित तिथि 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। 
          सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतु केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है, जिसे भारत सरकार एवं छ.ग.शासन द्वारा संयुक्त रूप से वर्ष 2015 में औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी रायपुर में स्थापित किया गया है। 10 एकड़ परिसर में फैले संस्थान में शैक्षणिक भवन के साथ बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। जिसमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाते है। 
               12 वीं (विज्ञान समूह) या 2 वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण के बाद लेटरल एन्ट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में सीधा प्रवेश दिया जाता है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, ओडिसा, बिहार राज्य शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति का प्रावधान भी है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी संस्थान की लिंक https://cipet25.onlineregistrationform.org/CIPET एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *