• Sun. Apr 20th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जन समस्या निवारण शिविर के लिए बसों में सवार होकर एक साथ गए जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की पहल 

Bychattisgarhmint.com

Jul 11, 2024


रायगढ़, 11 जुलाई 2024/ 11 जुलाई से जिले में जन समस्या निवारण शिविर की शुरूआत हो गई। इन शिविरों में जिला प्रशासन की सभी विभागों की सहभागिता होगी। जिले का पहला शिविर घरघोड़ा विकासखण्ड के बरौनाकुंडा गांव में लगाया गया। श्री कार्तिकेया गोयल की पहल पर जन समस्या निवारण शिविर के लिए जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट से बसों में सवार होकर बरौनाकुंडा पहुंचे। इससे टीम भावना विकसित होने के साथ शिविर में आवेदकों के प्राप्त आवेदनों व समस्याओं के निवारण में अंतर्विभागीय समन्वय बेहतर होता है। साथ ही निर्धारित समय पर शिविर में सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ अलग-अलग वाहनों से जाने में व्यय होने वाले ईंधन की भी बचत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *