972 रोगियों का हुआ उपचार, 260 लोगों का किया गया हिमोग्लोबिन एवं शुगर जांच
रायगढ़, 15 सितम्बर 2023/ छ.ग.शासन संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन शासकीय आयुर्वेद कार्यालय, रायगढ़ में किया गया। आयुष मेला में 972 रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया गया। साथ ही 260 लोगों का हिमोग्लोबिन एवं शुगर जांच भी की गई। आयुष मेला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उल्लेखनीय है कि शासन लगातार आयुर्वेद पद्धति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है लोगों का झुकाव दिनों दिन बढ़ती जा रही है। प्राचीन चिकित्सा पद्धति पर लोगों का विश्वास बढ़ते जा रहा है। शिविर का उद्देश्य आम जनता को अधिक से अधिक आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति द्वारा स्वास्थ्य लाभ देना एवं जागरूक करना है। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से नि:शुल्क उपचार कर ग्रामीणों को नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। उक्त शिविर में ज्यादातर बात रोग, आमवात, गठिया बात, जानुशूल, कटिशुल, दौरबल्य, शीरशुल, उदर रोग, चर्म रोग, मूत्र रोग, अर्श, प्रतिशयाय, श्वास, कास, ज्वर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कान रोग, गला रोग, खून की कमी इत्यादि प्रकार के रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर औषधि प्रदान किया गया। उक्त शिविर में 972 रोगियों का उपचार किया गया। जिसमें 180 रोगियों का होम्योपैथी पद्धति से एवं 792 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से किया गया। डॉक्टर संजीव गुप्ता के द्वारा जड़ी बूटियों की पहचान एवं उनकी उपयोगिता बताई साथ ही साथ घरेलू उपचार से लोगों को अवगत कराया गया। डॉक्टर प्रशांत सक्सेना ने पंचकर्म चिकित्सा की महत्ता, मिलेट्स की महत्ता, डेंगू के बारे में लोगों जागरूक किया गया एवं नशामुक्ति संबंधित लोगों को जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह चल रहा है उक्त संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इस बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। शिविर में उच्चरक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, रक्तलपता, बात रोग, जरा रोग, योग, रोग एवं योग मानसिक शान्ति के पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया साथ पंचकर्म चिकित्सा की फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई एवं जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती संगीता गुप्ता डीडीसी, डॉ.अश्विनी शर्मा, डॉ.अंबुवानी, डॉ.मीरा भगत, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर देवाशीष राय चौधरी, डॉ.प्रशांत सक्सेना, डॉ.शेष बाहदुर यादव, डॉ.सुभाष झा, डॉ.अजय नायक सहित विभिन्न डॉक्टर उपस्थित रहे।