फार्म-12 में अभी तक आवेदन नहीं कर पाये है वे सृजन सभा कक्ष के प्रथम तल में बनाये गये पोस्टल बैलेट सेल में 8 नवम्बर तक कर सकते है आवेदन
रायगढ़, 7 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। सुरक्षा बलों के सदस्य, वाहन चालक, क्लीनर/हेल्पर, बसों के कन्डक्टर, वीडियोग्राफर, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रोऑब्जर्वर, उडऩदस्ता/स्थैतिक निगरानी दलों के सदस्य, वीडियो निगरानी दल के सदस्य, वीडियो अवलोकन दल के सदस्य, अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न कर्मचारी पोस्टल बैलेट हेतु पात्र हैं। रायगढ़ जिला अंतर्गत 5 नवम्बर 2023 की स्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा के 1092, क्रमांक 16-रायगढ़ के 1655, क्रमांक 18-खरसिया के 1289 एवं विधानसभा क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के 1047 कुल 5083 निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न मतदाताओं द्वारा फार्म-12 में पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन किया गया है। यदि कोई पात्र मतदाता फार्म-12 में अभी तक आवेदन नहीं कर पाये है तो कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभा कक्ष के प्रथम तल में बनाये गये पोस्टल बैलेट सेल में 8 नवम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते है।
डाक मतपत्र हेतु फार्म-12 में आवेदन करने वाले पात्र मतदाताओं को सुविधा केन्द्र में मतदान करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। दिनांक 8.11.2023 से 11.11.2023 तक डिग्री कॉलेज रायगढ़, पी.डी. कार्मस कॉलेज रायगढ़, नटवर स्कूल रायगढ़, एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज रायगढ़ में मतदान दलों तथा सेक्टर अधिकारियों के तृतीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र में ही डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र बनाया जायेगा, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रात: 10 बजे से शाम 5:30 के मध्य बारी-बारी से सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र जारी करते हुए मतदान की सुविधा प्रदान की जावेगी।
इसी प्रकार सुरक्षा बलों के सदस्यों हेतु पुलिस कंट्रोल रूम, चक्रधर नगर थाना परिसर में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र में 10 एवं 11 नवंबर 2023 को संचालित किया जायेगा, जिसमें नियत तिथि तक फार्म-12 में आवेदन करने वाले सुरक्षा बलों के सदस्यों को डाक मतपत्र जारी करते हुए मतदान की सुविधा प्रदान की जावेगी। फार्म-12 में डाक मतपत्र हेतु आवेदन करने वाले अन्य सभी श्रेणी के मतदाताओं हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभा कक्ष के प्रथम तल में सुविधा केन्द्र बनाया गया है जिसमें ऐसे मतदाताओं को 9 एवं 10 नवंबर तथा 14 से 16 नवंबर 2023 तक डाक मतपत्र जारी करते हुए मतदान की सुविधा प्रदान की जावेगी।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Goltogel
Linetogel
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
sell USDT in Birmingham
Pasarantogel
Ziatogel
Anyswap
togelon
sell USDT TRC20 in France
medyum almanya
online casino ontario
AI crypto trading Reddit
crypto trading bot API
AI for predicting crypto pumps
barcatoto