Site icon chattisgarhmint.com

स्वच्छ, सुंदर एवं आरोग्य शहर बनाने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण-महापौर


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

रायगढ़, 20 जनवरी 2026/ शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से आज नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। नगर निगम रायगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि स्वच्छ, सुंदर एवं आरोग्य शहर बनाने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। सभी के सामूहिक प्रयासों से रायगढ़ को डेंगू से निपटने में सफलता हासिल हुई हैै। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता के माध्यम से रायगढ़ को स्वच्छ, सुंदर एवं आरोग्य शहर बनाने में निरंतर सहयोग का आह्वान किया तथा मितानिनों की भूमिका की सराहना की। सभापति श्री डिग्रीलाल साहू ने जनप्रतिनिधियों से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग की अपील की।
       आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि निगम अमला जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता तक पहुंच का सशक्त माध्यम है। जिस भी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को नगर निगम के सहयोग की आवश्यकता होगी, इसके लिए पूरा निगम समन्वय के साथ तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने से योजनाओं का क्रियान्वयन सरल होता है तथा डेंगू नियंत्रण में मिली सफलता सामुदायिक समन्वय का प्रत्यक्ष उदाहरण है। कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने शहरी स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कार्ड कवरेज 94.8 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 94.1 प्रतिशत है। शेष पात्र हितग्राहियों कोयोजना से शीघ्र जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत बीपीएल हितग्राहियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं एपीएल हितग्राहियों को भी निर्धारित सीमा तक उपचार लाभ का प्रावधान है। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड के अंतर्गत उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मातृ स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत गर्भावस्था पंजीकरण एवं संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 
             मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जनप्रतिनिधिगण एवं मितानिनों के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष जिले में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। जहां पिछले वर्ष 1968 प्रकरण दर्ज किए गए थे, वहीं इस वर्ष यह संख्या घटकर मात्र 30 प्रकरण रह गई है। उन्होंने गैर-संचारी रोगों से बचाव हेतु नियमित व्यायाम, संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील भी की। डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों तथा नागरिकों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सोनाली मेश्राम ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायगढ़ को एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त है, जिसकी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सराहना की। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानु पटेल ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मितानिन दीदियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री सलीम नियारिया, श्री पंकज कंकरवाल, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव सहित नगर निगम के पार्षदगण एवं शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version