Site icon chattisgarhmint.com

विशेष स्वास्थ्य शिविर में 242 हितग्राही हुए लाभान्वित

महापौर ने स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण, स्वयं करवाई जांच

राष्ट्रीय युवा दिवस पर महापौर ने युवाओं को नशामुक्त रहने का दिया संदेश

रायगढ़, 12 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जिला रायगढ़ के अंतर्गत आज चौहान समाज भवन, देवारपारा रायगढ़ में निःशुल्क आउटरीच विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न जांच काउंटरों का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने स्वयं भी स्वास्थ्य जांच करवाई और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अनुभव लिया। महापौर ने कहा कि ऐसे शिविर शहरी नागरिकों को समय पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
महापौर श्री चौहान ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित युवाओं एवं हितग्राहियों को स्वामी विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को नशा एवं व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर पार्षद श्री कुंदन देहरी उपस्थित रहे।
शिविर का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.पी. पटेल तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 12 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, संचारी एवं गैर-संचारी रोग जांच, पैथोलॉजी जांच (शुगर, सिकलिंग, एच.बी.), टीकाकरण, टी.बी. जांच, नेत्र जांच, वयोवृद्ध सेवाएं और आयुष्मान/वयोवंदन कार्ड बनवाना शामिल था। षिविर में कुल 242 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसमें 124 लोगों की गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग की गई, 42 वयोवृद्धों का परीक्षण, गर्भवती माताओं और शिशुओं की जांच की गई। टी.बी जांच हेतु 12 हितग्राहियों के सैंपल लिए गए, नेत्र जांच में 17 लोगों का परीक्षण हुआ तथा 7 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य शिविर में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सास-बहु सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सोनाली मेश्राम, डॉ. अन्नु पटेल, डॉ. रितम्भरा पटेल, डॉ. तरन्नुम बेगम सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय एम.टी., मितानिन कार्यकर्ता और स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version