Site icon chattisgarhmint.com

ईव्हीएम सीलिंग कार्य रात 4 बजे पूरा हुआ: स्ट्रांग रूम में किया गया भंडारण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 04 दिसंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में 3 दिसंबर 2023 को मतगणना समाप्ति के बाद जिले के दोनों विधानसभा सारंगढ़-17 और बिलाईगढ़-43 के रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा और डॉ. स्निग्धा तिवारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी आयुष तिवारी, नेत्रप्रभा सिदार, रूपाली मेश्राम, अरपन कुर्रे, बंदेराम भगत, डीपीओ एनआईसी आशीष वर्मा, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना सहित राजस्व विभाग के कोटवारों एवं अन्य निर्वाचन कार्मिकों के सहयोग से ईव्हीएम मशीनों का सीलिंग कार्य किया गया। सीलिंग कार्य में वीवीपेट मशीनों के अंदर रखे गए पर्ची और मॉक टेस्ट किए गए पर्चियों को निकाला गया और मोमबत्ती, रस्सी आदि उपकरण के सहयोग से सील किया गया और स्ट्रांग रूम में भंडार कर सुरक्षित किया गया। यह कार्य रात 4 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Exit mobile version