Site icon chattisgarhmint.com

गेरवानी में आबकारी विभाग की कार्रवाई18.720 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार


रायगढ़, 14 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब की जब्त की गई है।
         प्राप्त शिकायत के आधार पर आबकारी वृत्त-रायगढ़ (उत्तर) की टीम ने ग्राम गेरवानी, थाना पूंजीपथरा में दबिश दी। इस दौरान पोषण झरिया नामक व्यक्ति के आधिपत्य से कुल 18.720 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण क्रमांक दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उप-निरीक्षक अंकित अग्रवाल, मुख्य आरक्षक तुलेश्वर राठौर, आरक्षक अनिशा तिर्की एवं वाहन चालक शिव गोस्वामी की सक्रिय भूमिका रही।

Exit mobile version