20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़, 25 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर आबकारी वृत्त रायगढ़ (दक्षिण) अंतर्गत ग्राम टपरदा, थाना पुसौर में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी करमहा निषाद, पिता मकरध्वज निषाद, उम्र 22 वर्ष, निवासी टपरदा के संज्ञान आधिपत्य से एक सन बोरी में प्लास्टिक पारदर्शी पन्नी में भरी हुई कुल 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 4 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उप-निरीक्षक श्री याजेंद्र मेहर एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री लालसिंह कंवर की भूमिका रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सघन अभियान जारी रहेंगे।
अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

