वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि रायगढ़ में विकास कार्यों को नई पहचान देने के लिए कार्य कर रहे हैं। यहां 35 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण शुरू हो चुका है। इतवारी बाजार के साथ ऑक्सीजोन और पटेल पाली में आदर्श मंडी के निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। शहर की सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। रायगढ़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण केलो परियोजना के नहरों का काम जल्द पूरा करने के लिए बजट से 100 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही 291 करोड़ रुपए की अतिरिक्त प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। सपनई डैम का काम आगे बढ़ रहा है। घरघोड़ा से रायगढ़ तक सड़क निर्माण प्राथमिकता से पूरा करवाया गया। कसडोल से रायगढ़ को आने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। रायगढ़ में फिजियोथेरेपी कॉलेज, पुसौर में नर्सिंग कॉलेज व पंजीयन कॉलेज खुलेगा। रायगढ़ में कला एवं संगीत महाविद्यालय और हार्टिकल्चर कॉलेज खुलेगा। प्रयास विद्यालय का संचालन रायगढ़ में हो रहा है।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रथम सम्मिलन समारोह
नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित प्रथम सम्मिलन समारोह में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शीखा रविन्द्र गबेल व उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार सहित सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, श्री गोपाल अग्रवाल, श्रीमती मुस्कान चौहान, श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, श्री ब्रजेश गुप्ता, श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक, श्री बलदेव कुर्रे, श्रीमती सतबाई छोटे लाल पटैल, श्री मुरलीधर राठिया, श्री रमेश बेहरा, श्री बंशीधर चौधरी, श्रीमती शांता भगत, श्रीमती रजनी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा लाला सिंह बैगा, श्रीमती चन्द्रशेनी दुष्यंत राठिया, श्री पुनेश्वर प्रसाद राठिया ने पंचायती राज अधिनियमों के तहत पदीय दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।
रायगढ़ में विकास की लिख रहे नयी इबारत-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी
