• Sat. Apr 26th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

‘वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’ विषय पर आयोजित हुई वित्तीय साक्षरता सप्ताह

Bychattisgarhmint.com

Mar 1, 2025


रायगढ़, 1 मार्च 2025/ वित्तीय साक्षरता सप्ताह एक केंद्रित अभियान के माध्यम से हर साल प्रमुख विषयों पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई की एक पहल है। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 ‘वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’ विषय पर जिले में 24 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया है।
         इसके तहत जिला रायगढ़ में लीड बैंक प्रबंधक श्री कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एफएलसी श्री राजकुमार शर्मा, मनीवाइज-वित्तीय साक्षरता केन्द्र खरसिया, घरघोड़ा एवं बरमकेला द्वारा भालूमार, बासनपाली, लोधिया, कचकोबा, केनसरा, अंजोरीपाली, बसनाझर, आमाघाट, कचकोबा, सामारूमा, बरौद, बरपाली, सेन्द्रीपाली ग्रामों में एवं पंचायत भवन रायगढ़ में छ.ग.राज्य ग्रामीण बैंक में कार्यरत बैंक सखी, बैंक मित्र के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजन किया गया। 
            जिले के विभिन्न कार्यक्रम में 688 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को समृद्ध नारी बनने के लिए प्राथमिकताओं का सही तरीके से निर्धारण करना, बजट बनाना, साथ ही जिम्मेदारी से लोन लेकर अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल बैंकिंग (ऑनलाइन हस्तांतरण यूपीआई, डिजिटल बैंकिंग सावधानियां और धोखाधड़ी से बचने के तरीके) साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर एवं फायदे, जिम्मेदारीपूर्ण उधार, अलग-अलग जगह निवेश और बचत, बैंक व्यवसाय प्रतिनिधि द्वारा दी जाने वाली बैकिंग सेवा की जानकारी, मुद्रास्फीति और डिजिटल लेंडिंग ऐप, डिजिटल रुपया, अकाउंट एग्रीगेटर, ग्राहकों की सुरक्षा, बैंकों में जमा धन राशि पर उपलब्ध बीमा और बैंकिंग लोकपाल-सीएमएस पोर्टल, सचेत पोर्टल संबंधित विषयों पर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। एवं 14448 आरबीआई लोकपाल एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *