Site icon chattisgarhmint.com

बैंक लिंकेज कैम्प में स्व-सहायता समूहों को किया गया राशि प्रदाय

रायगढ़, 24 अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में स्व-सहायता समूह के 2 लाख महिला सदस्यों के साथ कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा वन क्लीक के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ जिले के समस्त बैंकों के द्वारा आजीविका मिशन अंतर्गत लगभग स्व-सहायता समूह की दीदियों को राशि प्रदाय किया गया।
          जिला पंचायत रायगढ़ के निर्देश में विकासखंड घरघोड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह का बैंक लिंकेज कैंप 22 एवं 23 अगस्त 2024 को बैंकों के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 61 सहायता समूहों को 366 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति की गई। जिसमें एसबीआई घरघोड़ा के बैंक मैनेजर श्री बाल मुथु, सीबीआई घरघोड़ा के बैंक मैनेजर श्री राकेश कुमार, सीबीआई के बैंक मैनेजर श्री देवाशीष सेन, पीएनबी कंचनपुर के बैंक मैनेजर श्री अतुल कुजूर, पीएनबी रायकेरा के बैंक मैनेजर श्री कैलाश कुमार पार्थ, ग्रामीण बैंक घरघोड़ा के बैंक मैनेजर श्री विनीत कुमार, ग्रामीण बैंक कुड़ुमकेला के बैंक मैनेजर श्री अभिनव चतुर्वेदी एवं ग्रामीण बैंक नवापारा टेन्डा के बैंक मैनेजर श्री अमित कुमार सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन घरघोड़ा के अमला तथा डीईओ एवं एडीईओ सुश्री यमुना सिदार का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version