बिलासपुर , अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार शक्तिपीठ विनोबा नगर में दशहरा पर्व पर नशासुर का दहन किया गया । दशहरा के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार और दिया मंडल के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया , इस अवसर पर नशा रूपी राक्षस से होने वाले नुकसान को आम लोगो तक पहुंचाया गया और नशा से दूर रहने की सलाह दी गई साथ ही साथ नशा न करने की शपथ दिलाई गई ।
दिया मंडल बिलासपुर एवं गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख श्री हेमराज वैश्य जी , श्री राम कुमार श्रीवास,जिला समन्वयक श्रीमती नंदिनी पाटनवार, ट्रस्टी श्रीमती उर्मिला विश्वकर्मा,, श्री बृजेश साहू ,श्री आर जी कश्यप , अधिवक्ता श्री संतोष सोनी जी, रंजीत गढ़ेवाल , मुन्ना गढ़ेवाल, योगिता साहू, विमला प्रसाद, रेलवे प्रज्ञापीठ की बहनें, दिया मंडल से वेदप्रकाश थवाईत, जिला सह संयोजक दिया देवेन्द्र साहू, सचिव आशुतोष यादव, आदित्य पाटनवार, मन्नू महंत,डा प्रियंका नेताम, दीपिका साहू , आकांक्षा श्रीवास्तव, जिला संयोजक दिया सौरभ पाटनवार।