रायगढ़, 1 अक्टूबर 2023/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती तिथि 2 अक्टूबर 2023 को अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन विकासखण्ड घरघोड़ा के ग्राम-टेरम में पूर्वान्ह 11 बजे से शासकीय हाईस्कूल टेरम के प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें वर्ण भेद, रहित सामूहिक भोज सम्भाषण एवं शिक्षाप्रद चित्र आदि कार्यक्रम किया जाएगा।