Site icon chattisgarhmint.com

अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर टेरम में 2 अक्टूबर को

रायगढ़, 1 अक्टूबर 2023/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती तिथि 2 अक्टूबर 2023 को अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन विकासखण्ड घरघोड़ा के ग्राम-टेरम में पूर्वान्ह 11 बजे से शासकीय हाईस्कूल टेरम के प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें वर्ण भेद, रहित सामूहिक भोज सम्भाषण एवं शिक्षाप्रद चित्र आदि कार्यक्रम किया जाएगा।

Exit mobile version