Site icon chattisgarhmint.com

डे केयर सेंटर एवं वृद्ध आश्रम में 31 हितग्राहियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

रायगढ़, 22 जनवरी 2026/ शासन की मंशानुरुप कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले में वृद्धजनों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में डे केयर सेंटर, सियान गुड़ी जतन केंद्र परिसर, रायगढ़ एवं आशा निकेतन वृद्ध आश्रम, कौहाकुंडा रायगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
           समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि मार्गदर्षन में शिविर में कुल 31 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 10 हितग्राहियों को मोतियाबिंद सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया। आशा निकेतन वृद्ध आश्रम से 22 मरीज तथा डे केयर सेंटर सियान गुड़ी जतन केंद्र से 9 मरीज शिविर में शामिल हुए। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. प्रदीप पटेल, अजय कुशराम, नर्सिंग ऑफिसर अंशु पांडे, सुशील जायसवाल एवं देवेंद्र प्रसाद सोनी द्वारा इन हितग्राहियों की जांच की गई तथा उन्हें स्वस्थ जीवन शैली, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं संतुलित आहार के संबंध में आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हितग्राहियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ भी ली गई, जिसमें नशामुक्त जीवन अपनाने एवं समाज को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्री उग्रसेन पटेल एवं श्री नवरतन सिंह बिंझवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version