• Fri. May 9th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

डेंगू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाईजरी 

Bychattisgarhmint.com

Mar 5, 2025

रायगढ़, 5 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू बीमारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसमें बताया गया है कि डेंगू बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। 
       डेंगू के लक्षण-अचानक तेज सिरदर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द होना, आँखों के पीछे में दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक व मुंह से खुन आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि है। 
       बचाव के उपाय-डेंगू मच्छर से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखना चाहिए, नालीयों में जला हुआ मोबिल, मिट्टी तेल का छिड़काव करें। हमेशा फुल आस्तीन के वस्त्र पहनना चाहिए, रात को सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करना चाहिए, कुलर में स्थिर पड़े हुए पानी का निस्कासन, टायर, नारियल खोल इत्यादि में ठहरे हुए पानी को खाली करना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि डेंगू के लक्षण पाये जाने पर तत्काल डेंगू जांच अवश्य कराये। डेंगू की बीमारी से घबराए नहीं तथा डेंगू रेपीड डायग्नोस्टिक टेस्ट कीट से जांच होने के उपरान्त इलाज करायें व लखीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल कॉलेज में एलाइजारीडर मशीन में जांच परिणाम धनात्मक आने पर शासन द्वारा पुष्टि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *