रायगढ़, 12 अगस्त 2024/ राज्य शासन से प्राप्त निर्देषानुसार आज समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्ति कराने के बदलाव हेतु शपथ ग्रहण कर संदेश दिया गया।
आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ब्लॉक समन्वय एवं स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों की समीक्षा बैठक में खतरे वाली गर्भवती माताओं की समीक्षा करते हुए उनके यहां परिवार भ्रमण की स्थिति, बाल सहयोगी बैठक के विषय, उल्टी दस्त एवं मलेरिया, डेंगू बुखार की स्थिति, सर्पदंश मरीजों के चिकित्सा उपचार, ए.टी.पी.में दूरस्थ क्षेत्रों में कार्ययोजना, सिकल सेल, बाल सहयोगी बैठक, मोबाईल विडियो ऑडियो की उपयोगिता, मितानिन द्वारा किये जा रहे परिवार भ्रमण की फालोअप, कमजोर एम.टी. की पहचान कर उनको मजबूत बनाने की स्थिति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ में स्वास्थ्य पंचायत समन्वय, एम टी व वंदना गुप्ता, डी.सी., यशोदा चौहान, डी.सी., नर्मदा मैत्री, सी.सी. उपस्थित रहे।