रामलीला मैदान रायगढ़ में नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा कार्यक्रम में भाग लेने वाली 48 महिलाओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। वहां उपस्थित महिलाओं को सेट राइट एक्टिविटी, हेल्दी लाइफस्टाइल और पोषण पर परामर्श दिया गया। इसी तरह जिला जेल रायगढ़ में महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण और काउंसलिंग की गई। उन्हें तनाव प्रबंधन, संतुलित जीवनशैली और योग अभ्यास के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।