रायगढ़, 27 फरवरी 2024/ समग्र शिक्षा अंतर्गत 26 फरवरी को जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 1 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण आकलन तथा आवश्यकता निर्धारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखंड रायगढ़ की स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 165 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण तथा आवश्यकता निर्धारण किया गया। बीआरसी कार्यालय में पदस्थ बीआरपी श्रीमती सुमित्रा चंद्र ने बताया कि विकासखंड के शासकीय व अशासकीय शालाओं में दर्ज कक्षा 1 से लेकर 12 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। बच्चों का परीक्षण एक मेडिकल टीम के द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। इनके द्वारा बच्चों का परीक्षण कर बच्चों की स्थिति आधार पर उनके लिए थेरेपी, सर्जरी अथवा उपकरण आदि का निर्धारण किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी श्री भूपेंद्र पटेल के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर.जाटवर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लेखापाल श्री सतीश गोतम, विशेष शिक्षक श्री दीपक राट्रे हेल्पर श्रीमती पार्वती यादव, छंदू राम आदि के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा विकासखंड रायगढ़ के द्वारा किया गया।
यह शिविर समग्र शिक्षा रायगढ़ के जिला परियोजना सामान्य श्री एन.के.चौधरी, एपीसी श्री बी पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर जाटवार और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रायगढ़ श्री मनोज अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में बीआरपी सुमित्रा चंद्रा स्पेशल एजुकेटर दीपक रात्रे मैसेंजर श्री छंदनु राम हेल्पर श्रीमती पार्वती यादव एवं जिला चिकित्सालय समाज कल्याण विभाग एवं समग्र शिक्षा के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित किया गया।
दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आकलन व आवश्यकता निर्धारण शिविर का हुआ आयोजन

Luxury333
Goltogel
Linetogel
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
convert USDT in Birmingham
Luxury777
Pasarantogel
medyumlar
best ontario online casinos
Render (RNDR) crypto
best AI for cryptocurrency
automated bitcoin trading
barcatoto
VigorMuse Coaching
justlend
justlend
sapaturi fundatii Ilfov
Porn
bk8
Udintogel
ufasnakes
UFABET
terapia ABA Constanta
terapie cuplu Pascani
interventie logopedica Constanta
termostat Opel
indratogel
Totobet
dominobet
inatogel