• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

स्वच्छता और बाढ़ की 18 कॉल पर की गई त्वरित करवाई

Bychattisgarhmint.com

Sep 22, 2023

पहले दिन 9 और दूसरे दिन शाम तक आए 18 काल

रायगढ़। डेंगू नियंत्रण के लिए सफाई, एंटी लार्वी दवा का छिड़काव एवं बाढ़ प्रवाहितों को राहत कर पहुंचने के लिए निगम प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर पर पहले दिन 9 कॉल आए, जिसका 12 घंटे के अंदर निराकरण किया गया। इसी तरह दूसरे दिन 18 कॉल आया। इसमें 10 काल का निराकरण 5 घंटे में ही कर दिया गया। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर गुरुवार को डेंगू नियंत्रण, बचाओ, सावधानी सहित बाढ़ राहत कार्य के लिए टोल फ्री नंबर 07762222911 जारी किए गए थे। इस पर पहले दिन सफाई एवं फागिंग से संबंधित 9 कॉल आया। कॉल करने वालों में वार्ड क्रमांक 35 निवासी कंचन सिंह, वार्ड क्रमांक 37 निवासी एल एल पटेल, वार्ड क्रमांक 27 निवासी लोकनाथ केसरवानी, वार्ड क्रमांक 9 निवासी सत्य प्रकाश राजपूत, सोनी कंपलेक्स नाथूराम सोनी, विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 4 कुलदीप डडसेना, वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के एस अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 28 सुशील यादव एवं सोनू जायसवाल द्वारा कॉल किया गया था। यह सभीकॉल सफाई कार्य, कचरा उठाने, दवा का छिड़काव करने एवं फॉगिंग करने से संबंधित थे। सभी कॉल को संबंधित सब इंजीनियर एवं सफाई दरोगा को ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसपर शुक्रवार की सुबह निराकरण कर दिया गया। इसी तरह शुक्रवार की सुबह से शाम तक 18 लोगों ने कॉल किया। इनमें वार्ड क्रमांक 14 निवासी गौरी, कृष्ण विहार फेस 2 अंकुर अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 10 इनायत खान, कच्चा खोली सिंधी कॉलोनी निवासी मुकेश, बीरपारा निवासी नरेश मित्तल, सरला विला से सरोज कोरी, साहेब रामनगर से चंद्रकांत सोनी, वार्ड क्रमांक 1 से वैभव, वार्ड क्रमांक 10 से अताउनबी, वार्ड क्रमांक 19 से मोहम्मद हनीफ एल, वार्ड क्रमांक 21 से सूर्य प्रकाश सिंह, वार्ड क्रमांक 40 से आशीष वार्ड क्रमांक 25 से उमाशंकर वार्ड क्रमांक 26 से कृष्णा जायसवाल, वार्ड क्रमांक 17 से गर्ल्स कॉलेज के स्टूडेंट, वार्ड क्रमांक 4 से अरुण शर्मा, वार्ड क्रमांक 25 से गीता यादव ने कॉल किया। यह सभी कॉल भी सफाई, कचरा उठाने, दवा छिड़काव और फागिंग से संबंधित थे। इनमें से 10 कॉल की समस्याओं का निगम की टीम द्वारा शाम तक 5 घंटे के अंदर निराकरण कर दिया गया था। डेंगू एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सफाई एवं बाढ़ राहत कार्यों के लिए टोल फ्री नंबर पर आए कॉल पर संबंधित सफाई दरोगा एवं इंजीनियरों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *