● इस्पात एण्ड पावर कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान, धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अपराध दर्ज….
रायगढ़ । थाना पूंजीपथरा अंतर्गत ग्राम चिराईपानी स्थित सुनील इस्पात एण्ड पावर प्रा. लि. कंपनी में एच0आर0 मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रफुल राय (45 साल) द्वारा कल दिनांक 24.11.2023 को थाना पूंजीपथरा में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर बताये कि कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार जांगडे और धनेश्वर प्रसाद रात्रे द्वारा ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारियों और ट्रांसपोटर्स से सांठ-गांठ कर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देशय से खराब माल की टेस्टिंग को सही बताकर माल को खाली कराया जा रहा था । खराब माल होने की शंका पर माल के सैम्पल लैब से चेक कराने पर माल का ग्रेड कम पाया गया जिससे कंपनी को 26,27,111 रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा लैब रिपोर्ट प्राप्त होनृ पर कल रिपोर्ट दर्ज कराया गया। उन्होंने लिखित आवेदन के जरिए बताया कि मैंगनीज ओर फेरो स्लेग जो न्यू इरा ट्रेडिंग कम्पनी नागपुर एवं आर.आर. इंटरप्राईजेज रायपुर से उच्च क्वालिटी का पर्चेस आर्डर के अनुसार मांग करते है जिस पर कंपनी द्वारा ट्रकों में लगभग 10-15 ग्रेड कम करके अर्थात (48-50 की जगह 35-40) भेजे जाने की आशंका हुई थी । इसी के तहत दिनांक 09/10/2023 की रात ट्रक क्रं CC O4 LD 9211 से मैगनीज ओर आया था, जिसे कंपनी के राकेश कुमार जांगडे और धनेश्वर प्रसाद रात्रे द्वारा गलत ट्रेस्टिंग कर माल के ग्रेड को सही बताकर, गाड़ी खाली कराया जा रहा था। ग्रेड चोरी का अंदेशा होने पर गाड़ी का माल चेक करवाया गया, जिसमें ग्रेड कम होना पाया गया । ग्रेड की चोरी से संस्थान को आर्थिक नुकसान हुआ है । कंपनी के एच0आर0 मैनेजर के लिखित आवेदन से आरोपी राकेश कुमार एवं धनेश्वर प्रसाद रात्रे के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियान दोनों रिस्ते में जीजा-साला हैं, दोनों फरार है जिनकी पतासाजी, गिफ्तारी के लिए पूंजीपथरा पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई की जा रही है ।
Luxury333
Pokerace99
Asian4d
Danatoto
Luxury777
FMA crypto registration Austria
Ziatogel
Koitoto
medyum almanya
dingdongtogel
online casinos in ontario
best AI for cryptocurrency
build your own crypto trading bot