• Thu. Dec 4th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

क्षितिज योजना के तहत प्रोत्साहन राशि जारी

Bychattisgarhmint.com

Dec 4, 2025

राजेश्वरी ने जताई खुशी, कहा-पढ़ाई में मिली बड़ी मदद

रायगढ़, 4 दिसम्बर 2025/ क्षितिज अपार संभावनाएं अंतर्गत दृष्टिबाधित कुमारी राजेश्वरी भास्कर को 6 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। जनपद पंचायत पुसौर ग्राम-तडोला निवासी कुमारी राजेश्वरी भास्कर, जो 40 प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं और किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की नियमित छात्रा हैं।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे निःशक्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर दिव्यांग छात्र-छात्रा आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। क्षितिज अपार संभावनाएं’ योजना इसी उद्देश्य को धरातल पर साकार करने का प्रभावी माध्यम बन रही है।
बता दें कि कुमारी राजेश्वरी भास्कर, पिता-श्री हेमचरण भास्कर द्वारा जिला समाज कल्याण कार्यालय रायगढ़ में प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदन का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण एवं अनुमोदन किए जाने के पश्चात 6 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने पर कुमारी राजेश्वरी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इस सहायता राशि से उन्होंने सामान्य ज्ञान की कक्षाएं, स्टेशनरी सामग्री और आवश्यक पुस्तकें खरीदी हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में बड़ी सहायता मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक सहयोग से उनके उच्च शिक्षा के मार्ग में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *