• Tue. Jan 20th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

इंदिरा नगर पान दुकान चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी पान मशाला बरामद

Bychattisgarhmint.com

Jan 20, 2026

रायगढ़, 20 जनवरी । थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर स्थित सलमान पान पैलेस में हुई चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया मशरूका एवं वारदात में प्रयुक्त स्कूटी वाहन बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। घटना को लेकर दिनांक 09 जनवरी 2026 को इंदिरा नगर निवासी अली रजा उम्र 27 वर्ष ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता जाकीर अली द्वारा मोहल्ले में सलमान पान पैलेस नामक दुकान संचालित की जाती है। दिनांक 08 जनवरी की रात्रि लगभग 11.20 बजे दुकान बंद कर ताला लगाकर वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब दुकान खोली गई तो ताला टूटा हुआ मिला, अंदर सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला भी टूटा हुआ था। दुकान से राजश्री गुटखा का कट्टा, बड़ी सिगरेट, रजनीगंधा, अन्य गुटखा सामग्री तथा लगभग 10 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 331(4), 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। माल मुल्जिम पतासाजी दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि रामभांठा जयस्तंभ चौक के पास दो युवक राजश्री गुटखा और सिगरेट का थोक में विक्रय करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रेम टण्डन और मनीष जाटवर उर्फ विक्की बताए तथा स्वीकार किया कि उन्होंने दिनांक 08 जनवरी की रात इंदिरा नगर हनुमान मंदिर के सामने स्थित पान दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे राजश्री गुटखा, सिगरेट, अन्य गुटखा सामग्री, गल्ले में रखे सिक्के और लगभग 5000 रुपये नकद चोरी किए थे। आरोपी वारदात के बाद टूटा हुआ ताला और लोहे का रॉड राजश्री की बोरी में भरकर स्कूटी से अपने घर ले गए थे। कुछ गुटखा और सिगरेट उन्होंने पुरी जाने के रास्ते ट्रेन में बेच दी तथा चोरी की नगदी और बिक्री से मिली रकम ओडिशा के पुरी में घूमने-फिरने में खर्च कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी प्रेम टण्डन से 53 पैकेट राजश्री गुटखा (कीमत करीब 13,000 रुपये), एक पीछे से मुड़ा हुआ लोहे का रॉड, दो टूटे ताले और नीले रंग की स्कूटी वाहन क्रमांक CG 13 BG 0582 जब्त की गई है, वहीं आरोपी मनीष जाटवर उर्फ विक्की से करीब 6,000 रुपये की गुटखा सामग्री बरामद की गई है। प्रकरण में आरोपी प्रेम टण्डन पिता अनुज टण्डन उम्र 18 वर्ष निवासी जयस्तंभ चौक रामभांठा तथा मनीष जाटवर उर्फ विक्की पिता सरजून जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी जयस्तंभ चौक रामभांठा, थाना कोतवाली रायगढ़ को दिनांक 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर इस पूरे मामले के खुलासे में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक मनोज पटनायक, आरक्षक कमलेश यादव और जगन्नाथ साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *