कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया एसटीपी का निरीक्षण
रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बाझिनपाली स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट से निकलने वाली पानी की क्वालिटी को सही करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले पानी की क्वालिटी की जांच की गई। इस दौरान प्लांट से निकलने वाली पानी में क्लोरीन की सही मात्रा मिलाने ताकि नदी में जाने वाली पानी की क्वालिटी अच्छी हो सके इसके निर्देश दिए गए। प्लांट के सभी तरफ का निरीक्षण किया गया और प्लांट की साफ सफाई और गार्डन का मेंटनेस करने की बात कही गई। इसी तरह प्लांट में लगे मशीनों को भी देखा गया। इस दौरान मशीनों के मरम्मत और संधारण समय पर और नियमानुसार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सूरज देवांगन और एसटीपी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।