• Fri. May 9th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा पश्चात आबकारी विभाग की अंतर्राज्यीय वर्चुअल बैठक

Bychattisgarhmint.com

Mar 16, 2024


रायगढ़, 16 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा पश्चात उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता बिलासपुर/सरगुजा श्री विजय सेन शर्मा एवं उपायुक्त आबकारी रायपुर श्री अरविंद पाटले द्वारा ओडीसा राज्य के आबकारी संभाग नॉर्दर्न डिविजन संबलपुर के सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों रायगढ़, सारंगढ़, महासमुंद, गरियाबंद और जशपुर जिलों के आबकारी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई, जिसमें ओडि़सा के नॉर्दर्न डिवीजन के आबकारी उपायुक्त श्री राजेंद्र बोथरा एवं सीमावर्ती जिलों सुंदरगढ़, बरगढ़, झाड़सुगुड़ा एवं नुआपाड़ा के आबकारी विभाग के स्टाफ  उपस्थित रहे। बैठक में सीमावर्ती जिलों के आबकारी अमलों के मध्य सूचना के त्वरित आदान-प्रदान एवं समन्वय हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों राज्यों के चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से निगरानी के साथ-साथ अवैध मदिरा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर जाइंट रेड करने के निर्देश दिए गए। संबंधित जिलों में लोकसभा निर्वाचन के कुल सात में से चार चरणों में मतदान तिथि नियत है। निर्वाचन आयोग का प्रेस नोट शेयर किया गया और प्रत्येक चरण हेतु उक्त कार्यवाही सजगता से करने के निर्देश दिए गए। त्वरित समन्वय हेतु अंतर्राज्यीय व्हाट्सएप गु्रप भी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *