जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ां ओलंपिक में विजयी हुयी जिले की बेटियां ब्रांड एम्बेसडर के रूप में हुई सम्मानित
कुपोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ता हुई सम्मानित
पोषण मेला सह महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन
रायगढ़, 30 सितम्बर 2023/ राष्ट्रीय पोषण माह 2023 अंतर्गत पोषण मेला सह महिला जागृति शिविर का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम, रायगढ़ में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान का संचालन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी तरह पूरे माह भर में पोषण जागरूकता और किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में एनीमिया की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने इस दिशा में जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहें कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं को सही पोषण मिले इसमें हम सबकी जिम्मेदारी भी है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने के साथ उनके स्वावलंबन की नीति अपनाई है। महिलाओं की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने के साथ उनकी सृजन क्षमता को स्थानीय संसाधनों के साथ जोड़ा गया है। जिससे आज महिलाएं सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हो रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि कुपोषण रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। हितग्राहियों को गर्म पौष्टिक भोजन इस योजना में दिया जा रहा है। राज्य सरकार महिलाओं के हितों और उनके जीविकोपार्जन में लगातार कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अन्तर्गत दिए जा रहे गर्म पौष्टिक भोजन की बदौलत शुरूआत से अब तक सैकड़ों बच्चें कुपोषण से बाहर आ चुके है। पोषण मेला में रॉगी व रेडी टू-ईट से बने व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया था। जिसमें सब्जियों से बने भगवान श्री गणेश सबके लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को सशक्त, सुपोषित, साक्षर बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक, डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी, सब इंस्पेक्टर दीपिका निर्मलकर सहित महिला बाल विकास विभाग अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। डीपीओ श्री एल.आर.कच्छप ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से आंगनबाडिय़ों में एक सितंबर से पोषण माह का आयोजन किया गया जो 30 सितम्बर तक चला। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सात विभिन्न थीम संपूर्ण स्तनपान एवं ऊपरी आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाईफ अंतर्गत पोषण गतिविधियां, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केन्द्रित पोषण संवेदना, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन पर आधारित गतिविधियां आयोजित गई। इसके लिए दैनिक गतिविधियों का कैलेण्डर भी बनाया गया। जन त्यौहार गतिविधियों के अंतर्गत प्रदेशभर में बच्चों की वृद्धि मापन पर सामुदायिक जागरूकता का काम किया जा रहा है। आंगनबाडिय़ों में बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर उनका पोषण स्तर जांचकर अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वजन त्यौहार के दौरान लिए गए बच्चों के वजन सहित अन्य जानकारियों पोषण ट्रैकर एप्प में एंट्री भी किया जा रहा है। इसी तरह पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे कई आयोजन पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में किए गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन महिला बाल विकास विभाग के डीडब्लूसीडीओ श्री अतुल दाण्डेकर ने किया।*ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित हुए जिले की बेटियां*पोषण मेला सह महिला जागृति शिविर कार्यक्रम में आज जिले की बेटियां ब्रांड एम्बेसडर केे रूप में सम्मानित हुई। ज्ञात हो कि यह वह बेटियां है जिन्होंने जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विभिन्न खेलों में अव्वल आकर जिले के नाम रोशन की है। इनमें पुसौर की बबली पाव लम्बी कूद, तमनार की उमा राठिया 100 मी.दौड़, पुसौर की तेजस्विनी-रस्सी कूद, खरसिया की अम्बे कुम्हार-कुश्ती, लैलूंगा की दूतिका सिदार-कबड्डी एवं लैलूंगा की संगीता राउत-खोखो में विजयी हुई थी।*कुपोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ता हुई सम्मानित*कुपोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें रायगढ़़ शहरी से श्रीमती सुमन सिंह चौहान, खरसिया की श्रीमती उत्तरा लहरे, तमनार की श्रीमती इंदिरा बरता, लैलूंगा की श्रीमती गौरी प्रधान, धरमजयगढ़ की श्रीमती लता वस्त्रकार, घरघोड़ा की श्रीमती अंबिका राठिया, कापू की श्रीमती मानकुंवर, पुसौर की श्रीमती तुलसी चौहान, रायगढ़ ग्रामीण श्रीमती हारा साहू एवं मुकडेगा की श्रीमती चंद्रवती राठिया शामिल थी।*डीएसपी ने दी साईबर क्राईम के बारे में जानकारी*पोषण मेला सह महिला जागृति शिविर कार्यक्रम में शामिल हुई डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी ने साईबर क्राईम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साइबर गिरोह के बदमाश आम लोगों से लेकर अफसरों तक को निशाना बना रहे है और झांसे में लेकर उनके खाते से रकम की निकासी कर रहे हैं। मोबाइल पर फ्रॉड मैसेज एवं लिंक भेजकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। उन्होंने बेवजह आने वाले मैसेज एवं फ्रॉड कॉल से सावधान रहने हेतु कहा। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिव्यक्ति एप की शुरूआत की गई है। उन्होंने सभी को अपने मोबाइल फोन में अभिव्यक्ति एप को इस्टॉलेशन करने को कहा। इस एप के माध्यम से अपने आसपास किसी भी प्रकार घटना-दुर्घटना के बारे में मैसेज भेज सकते है। जिसमें सीधे आपकी गतिविधियां कंट्रोल रूम में चली जाएगी। जिसके पश्चात पुलिस विभाग उस पर कार्यवाही करेगी।

Goltogel
Pokerace99
Danatoto
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
p2p USDT in Milan
convert Tether in London
medyumlar
Alpaca Finance
Koitoto
p2p USDT in Germany
best paying online casino
AI for crypto volatility
AI for crypto market prediction
AI crypto signals
automated crypto scalping bot