• Thu. Apr 17th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

बैसाखी के सहारे जनदर्शन में पहुंचे जगमोहन का मौके पर बना आयुष्मान

Bychattisgarhmint.com

Apr 15, 2025

कार्ड, बनेगा मेडिकल सर्टिफिकेट, होगा इलाज
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी जनसामान्य की समस्याएं
रायगढ़, 15 अप्रैल 2025/ दाएं पैर से दिव्यांग श्री जगमोहन बैसाखी के सहारे आज जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर श्री गोयल से आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने उनकी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने जगमोहन का आयुष्मान कार्ड बनाया। जिसे कलेक्टर श्री गोयल ने जनदर्शन में ही उन्हें सौंपा। इसके साथ ही कलेक्टर श्री गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को जगमोहन के बेहतर ईलाज सुनिश्चित करने एवं उनका मेडिकल सर्टिफिकेट बना कर देने के भी निर्देश दिए।
            धरमजयगढ़ के लक्ष्मीनगर निवासी श्री जगमोहन यादव बिलाईमुडा, उड़ीसा में एक फ्लोर माइंस में सुरक्षा गार्ड का कार्य करते थे, जहां से वे निजी कार्य से अपने निवास ग्राम लक्ष्मी नगर जा रहे थे। रास्ते में उनके मोटरसाइकिल को आगे से आ रही अनियंत्रित पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उनका दाहिना पैर घुटने के पास से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे आज उन्हें दैनिक कार्य करने के साथ जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
           जनदर्शन में आज रायगढ़ निवासी कंचन मिश्रा आवास की मांग लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से वे रायगढ़ में निवासरत हैं एवं उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है जिससे बड़ी मुश्किल से उनका जीवन यापन हो पा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थाई आवास दिलवाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुक्त नगर निगम को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम-कठानी निवासी श्री लेकरू सिदार आवास की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते है, उनका अंत्योदय राशन कार्ड भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम कठानी बस्ती के बाहर शासकीय भूमि पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से आग्रह किया कि भूमि आवंटित कर पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सेमरा के ग्रामवासी रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम में नियुक्त रोजगार सहायक द्वारा किसी प्रकार का कार्य नहीं किया जाता। मनरेगा कार्य में मनमानी करते हुए मजदूरों को उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया जाता साथ ही रोजगार सहायक का कार्य भी अन्य व्यक्ति से करवाने जैसे विभिन्न शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर श्री गोयल उक्त दोनों आवेदनों पर जनपद पंचायत पुसौर को आवश्यक कार्यवाही निर्देशित किया।
            ग्राम पंचायत नावागांव के ग्रामीण शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर जनदर्शन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नावागांव में काफी समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे गांव में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। साथ ही प्राय: गांव में लड़ाई झगड़ा जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, इसके साथ ही बच्चों युवाओं और महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। युवा नशे के आदि हो रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से अनुरोध किया कि ग्राम में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाया जाए। कलेक्टर श्री गोयल ने आबकारी विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। 
           ग्राम कठली निवासी श्रीमती वर्षा सिंह ठाकुर आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि की मांग हेतु आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके पति हेमेंद्र सिंह ठाकुर की मृत्यु गत वर्ष तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से हो गई है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल आवेदन के निराकरण हेतु राहत शाखा को निर्देशित किया। इसी प्रकार राशन, आवास, विद्युत, राजस्व के विभिन्न आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुए। जिसे कलेक्टर श्री गोयल ने विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *