• Mon. Jan 6th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जोबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औषधालय का शैक्षणिक भ्रमण

Bychattisgarhmint.com

Sep 26, 2023

रायगढ़, 26 सितम्बर 2023/ जिले के ग्रामीण अंचल स्थित शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा के विद्यार्थियों ने आज एक अनूठा और ज्ञानपूर्ण अनुभव प्राप्त किया। प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार थवाईत बच्चों को लेकर स्थानीय औषधालय पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों के महत्व और उपयोग के संदर्भ में जानकारी प्रदाय की। शैक्षणिक भ्रमण में औषधालय के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.महापात्रा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों को तकरीबन दो दर्जन से अधिक विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों जैसे घृतकुमारी, हरिद्रा, करंज, नीम, गिलोय, तुलसी और हर्षृंगार आदि के औषधीय गुणधर्मों का विस्तारपूर्वक विश्लेषण कराया। साथ ही उनके उपयोग के तरीकों का भी अध्ययन कराया। बढ़ते क्रम में छात्रों ने सहायक प्राध्यापक श्री योगेन्द्र कुमार राठिया और छात्राओं ने सहायक प्राध्यापक श्रीमती डॉ. ज्ञानमणि एक्का की मेंटरशिप में वनस्पति जगत के महत्वपूर्ण पहलुओं से रूबरू होने के लिए हर्बल गार्डन का भी लुफ्त उठाया, जिससे उन्हें वनस्पतियों की विविधता और स्वास्थ्य संरक्षण में उनके योगदान के बारे में बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस दौरे के माध्यम से, विद्यार्थियों ने न केवल सीखने का अवसर प्राप्त किया, बल्कि उन्होंने वनस्पतियों के महत्व को सामाजिक मनोरंजन के साथ समझने का मौका भी मिला। विद्यार्थी भी इस भ्रमण को लेकर खूब उत्साहित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय में विगत दो वर्षों से संचालित हो रहे हैं। जो उन्हें कुछ नया सीखने और कर गुजरने के लिए प्रोत्साहित करते है। उल्लेखनीय है कि इसके परिणामस्वरूप, विद्यार्थियों को औषधियों के महत्व और उनके उपयोग के प्रति अधिक जागरूकता हुई, साथ ही उन्होंने एक अनुकरणीय शिक्षाप्रद अनुभव प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *