रायगढ़, 26 जुलाई 2024/ कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, रायगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के.सिंह ने वीर सपूतों को नमन करते हुए शहीद भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी देश की रक्षा के खातिर अपने वीर जवानों की शहादत के हमेशा ऋणी रहेंगे और नमन करते रहेंगे क्योंकि आज हम सभी उनके द्वारा दी गयी प्राणों की आहूति के वजह से सुरक्षित जीवन जी पा रहे हैं। कार्यक्रम में एन.एस.एस. के सह.समन्वयक डॉ.ब्रिजेश पटेल के मार्गदर्शन एवं डॉ.संदीप पैंकरा, डॉ.मीनाक्षी चन्द्रा,डॉ.संध्या सिन्हा, गामिनी वर्मा,सी.के.पुरेना,जी.एल.कुर्रे, चैन सिंह पटेल, अतुल भोंसले की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर बालक छात्रावास एवं डॉ.श्रीमती सरिता अग्रवाल की उपस्थित में बालिका छात्रावास में पपीता, मुनगा, नीम का पौधरोपण किया गया। मंच संचालन सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी- कर्मचारी एवं एनएसएस के छात्र-छात्रायें शामिल हुये। कार्यक्रम तके प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन

Sell My House Fast In Tampa, FL
Goltogel
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
Ziatogel
medyum
Koitoto
dingdongtogel login
online casino ontario
smart crypto trading bot
crypto trading bot open source
crypto trading AI tools
AI in blockchain technology