• Tue. Sep 9th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कोतवाली थाना प्रभारी ने ली थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

Bychattisgarhmint.com

Sep 7, 2025

भूपदेवपुर थाना प्रभारी ने कोटवारों संग बैठक कर जिम्मेदारियों से कराया अवगत, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया उत्साहवर्धन

रायगढ़, 7 सितंबर । आज थाना कोतवाली में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल की अध्यक्षता में थाने में जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, सरपंचों और कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दशहरा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष रणनीति पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से नशे के सामानों की बिक्री करने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सुनसान क्षेत्रों में नशापान करने वालों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। बैठक में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों और नये कानूनों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, दिलीप बेहरा सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। इसी क्रम में थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा ग्राम कोटवारों की बैठक ली गई। उन्हें अपने दायित्वों के अनुरूप कार्य करने और गांव की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी समय-समय पर थाना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी और एएसआई राजेश मिश्रा ने सक्रिय रूप से कार्य करने वाले कोटवारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *