रायगढ़ । अवैध शराब के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्रवाई आज भी जारी है, कोतवाली स्टाफ द्वारा आज दिनांक 26.10.2023 को मुखबीर सूचना पर रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर ढिमरापुर ब्रेड फैक्टरी के पास अनिल कुमार मिंज उर्फ लारा निवासी ईशानगर जगतपुर को प्लास्टिक थैला में 22 पाव देशी प्लेन मदिरा ले जाते समय पकड़ा गया है । पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अनिल कुमार मिंज उर्फ लारा के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती है । कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे के निर्देशन पर कोतवाली स्टाफ अनिल कुमार मिंज पर निगाह रखे हुये थी । संदेही अनिल कुमार मिंज के द्वारा आज काफी मात्रा में शराब लेकर जाने की सूचना पर कोतवाली स्टाफ द्वारा *आरोपी अनिल कुमार मिंज उर्फ लारा पिता हंसराम मिंज उम्र 43 वर्ष निवासी ईशानगर जगतपुर थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़* को मय शराब पकड़ा गया है जिस पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे शामिल थे ।
कोतवाली पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी, ढिमरापुर मार्ग पर 22 पाव शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Danatoto
Linetogel
shiokambing2
sell USDT for Euro in Spain
exchange Tether in Vienna
Anyswap
exchange Tether in Paris
Koitoto
medyum
top 10 online casinos ontario
algorithmic crypto trading
machine learning for bitcoin trading