आरोपियों से 03 किलो गांजा और होंडा साइन मोटर सायकल जप्त, कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ी लैलूंगा पुलिस
रायगढ़, कल दिनांक 25.09.2023 के शाम लैलूंगा पुलिस ने मोटर साइकिल में गांजा का तस्करी करते हुए चार युवकों को कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया है । कल दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक एक होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते उडिसा से लैलूंगा कोडासिया की ओर आ रहे हैं । इस पर लैलूंगा स्टाफ द्वारा कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपित युवकों को पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम – (1) शत्रुधन महंत पिता साहेब दास महंत उम्र 33 वर्ष, (2) राम गोपाल यादव पिता स्व0 प्रताप राम यादव उम्र 22 वर्ष, (3) रूपसिंह कवंर पिता एतवार सिंह कंवर उम्र 27 वर्ष साकिन बडेबांका थाना कटघोरा (4) बजरंग दास मानिकपुरी पिता स्व0 ज्ञानदास मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष साकिन बरभांटा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0) बताया गया। उनके पास रखे थैला के अंदर 01-01 किलो का 03 नग पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका तौल कराने पर *कुल 03 किलो गांजा कीमती 36,000/- रूपये* पाया गया । आरोपियों को विधिवत नोटिस देकर अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन *मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG -12-BA-1480 कीमती 20,000/- रूपये* को जब्त किया गया। मामले में लैलूंगा पुलिस ने चारों आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट (धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट) के अनुसार कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के प्राप्त दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेव एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक जयशरण चन्द्रा, हेलारियुस तिर्की, सुमित एक्का शामिल रहे।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Goltogel
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
shiokambing2
AML/KYC crypto Italy
Ziatogel
Luxury777
Ziatogel
Anyswap
almanya medyum
sell USDT TRC20 in France
dingdongtogel
Koitoto
ontario online casinos
crypto trading bot for passive income
AI crypto signals
crypto trading bot API
barcatoto login