• Fri. Oct 17th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

छड़ चुराने वाले युवक को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Bychattisgarhmint.com

Oct 27, 2023

रायगढ़ । कल दिनांक 26.10.2023 को ग्राम सलखिया की रहने वाली श्रीमती शकुन्तला निषाद (उम्र 45 वर्ष) द्वारा उसके घर सामने मकान बनाने के लिये रखी हुई 02 बंडल 8mm की छड़ से एक बंडल छड़ को 25 अक्टूबर की रात्रि गांव का राकेश पैंकरा और उसके साथी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी । रिपोर्टकर्ता बतायी कि दिनांक 25/10/2023 के रात्रि करीब 09/00 बजे घर के सामने रखे छड 01 बंडल को कुछ लोग चोरी कर ले जाते देखी । तब अपने लडका और दामाद के साथ तीनों उन्हें बाहर निकलकर दौड़ाये । दो लड़के को छड़ लेकर अंधेरे में भागते हुये देखे जिनमें एक लड़के को पहचान लिये जो गांव का राकेश पैंकरा था । लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर ग्राम सलखिया मे दबिश देकर आरोपी राकेश कुमार पैंकरा पिता एतवार सिंह पैंकरा उम्र 22 साल निवासी ग्राम सलखिया थाना लैलूंगा को हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर चोरी की एक बंडल छड़ 70 किलो, कीमती ₹4070 बरामद कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड प्राप्त करने जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

33 thoughts on “छड़ चुराने वाले युवक को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल”
  1. I personally find that customer support was quick, which gave me confidence to continue. Perfect for both new and experienced traders.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *