रायगढ़ । कल दिनांक 26.10.2023 को ग्राम सलखिया की रहने वाली श्रीमती शकुन्तला निषाद (उम्र 45 वर्ष) द्वारा उसके घर सामने मकान बनाने के लिये रखी हुई 02 बंडल 8mm की छड़ से एक बंडल छड़ को 25 अक्टूबर की रात्रि गांव का राकेश पैंकरा और उसके साथी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी । रिपोर्टकर्ता बतायी कि दिनांक 25/10/2023 के रात्रि करीब 09/00 बजे घर के सामने रखे छड 01 बंडल को कुछ लोग चोरी कर ले जाते देखी । तब अपने लडका और दामाद के साथ तीनों उन्हें बाहर निकलकर दौड़ाये । दो लड़के को छड़ लेकर अंधेरे में भागते हुये देखे जिनमें एक लड़के को पहचान लिये जो गांव का राकेश पैंकरा था । लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर ग्राम सलखिया मे दबिश देकर आरोपी राकेश कुमार पैंकरा पिता एतवार सिंह पैंकरा उम्र 22 साल निवासी ग्राम सलखिया थाना लैलूंगा को हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर चोरी की एक बंडल छड़ 70 किलो, कीमती ₹4070 बरामद कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड प्राप्त करने जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।
छड़ चुराने वाले युवक को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Luxury333
Pokerace99
Danatoto
swap USDT in Birmingham
Koitoto
medyum
online casino ontario
best automated crypto trading platform
Bittensor (TAO) AI