• Fri. Dec 5th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अन्तर्राष्ट्रीय निःशक्तजन दिवस के अवसर पर नई उम्मीद रायगढ़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Bychattisgarhmint.com

Dec 4, 2025

रायगढ़, 4 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन, के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय निःशक्तजन दिवस के अवसर पर नई उम्मीद रायगढ़ में आज विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई उम्मीद के लगभग 40 मुकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग बच्चों एवं स्टॉफ सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में शिक्षा की अनिवार्यता के विषय में बताते हुए कहा कि शिक्षा एक प्रक्रिया है जहाँ ज्ञान, कौशल और आदतें एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक जाती है शिक्षा मनुष्य के विकास के लिए आवश्यक है शिक्षा व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाता है, आगे समाज और विकास के हर स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में दिव्यांग व्यक्तियों के स्थिति के बारे में जागरूकता होनी चाहिये। उन्होनें यह भी बताया कि आज समाज में दिव्यांग व्यक्तियों से लोग दूर भागते हैं जबकि हमें उनके प्रति स्नेह का भाव रखना चाहिए। साथ ही नालसा-सालसा की योजनाएं जैसे-नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं), नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं, विकलांग बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं तथा नालसा की अन्य योजनाएं नालसा जागृति, नालसा डॉन, नालसा संवाद, करूणा आसरा, हमर अंगना, प्रयास के साथ अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में नई उम्मीद के दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ वहां के अधीक्षिका ज्योत्सनामयी देव, श्री गौरीशंकर पटेल, परामर्शदाता प्रेमलता मेहर, विशेष शिक्षक ज्योतिश यादव, एवं ललित भोई, एवं पैरालीगल वालिंटियर हरीश षडंगी, आयुश देवांगन, रश्मि बेहरा, वृहस्पति सिदार, तरूण बेहरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *