• Fri. Dec 13th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जूटमिल क्षेत्र के घर-घर जाकर मेयर और कमिश्नर ने की लोगों से चर्चा

Bychattisgarhmint.com

Sep 22, 2023

थाना के पीछे बस्ती के 200 से ज्यादा घरों में किया गया संपर्क

रायगढ़। डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए लोगों से घर-घर जाकर भी संपर्क किया जा रहा है। शुक्रवार को निगम प्रशासन द्वारा जूटमिल थाना के पीछे बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान बस्ती में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया गया और लोगों को अपने घर और आसपास की सफाई रखने की समझाइश के साथ डेंगू से बचने सावधानियों की जानकारी दी गई।सुबह करीब 8.30 बजे मेयर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, कांग्रेस नेता श्री शाखा यादव, श्री अमृत काट्जू जूटमिल थाना के पीछे बस्ती पहुंचे। इस दौरान बस्ती के सभी गली व मोहल्लों में पैदल घूमकर सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान बस्ती के सभी घरों में संपर्क किया गया और उन्हें डेंगू फैलने और इससे बचने की सावधानियों की जानकारी दी गई। मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने बस्ती के लोगों व उनके परिवारों के स्वास्थ्य के संबंध में हालचाल जाना और डेंगू से बचने पूर्ण सावधानियां बरतने की बात कही। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बस्ती के लोगों को डेंगू के संबंध बताया कि डेंगू एंडिज मच्छर के काटने से होता है। एंडीज मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है। यानी जहां भी साफ पानी का जमाव होगा, वहां डेंगू मच्छर पनपने की पूर्ण आशंका है। घरों के गमले, फ्लावर पॉट, कूलर व फ्रीज के पीछे साफ पानी जमा रहता है, जिसकी सफाई पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता और ऐसी ही साफ पानी से डेंगू मच्छर जन्म लेता है। इस दौरान निगम प्रशासन द्वारा बस्ती के लोगों से अपने घर और आसपास की सफाई रखने घरों में रखे कबाड़ी, पुराने टायर व टूट-फूट सामग्री में पानी जमाव पर ध्यान देने, ऐसे सामग्रियों की सफाई के साथ व्यवस्थित रखने व एंटी लार्वी दवा का छिड़काव की अपील की गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश यादव क्षेत्र के स्वच्छता सुपरवाइजर एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।थाना का भी किया गया निरीक्षणनिगम प्रशासन द्वारा जूटमिल थाना का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने थाना में रखे कबाड़, टायर, पुराने बाइक आदि पर भी एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करने की बात थाना प्रभारी से कही। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने पुलिस कर्मियों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने और नियंत्रण व बचाव के उपाए करने थाना प्रभारी और थाना के स्टाफ को निर्देशित किया।संजय मार्केट के व्यवसायियों से की गई अपीलइस दौरान मेयर श्रीमती काट्जू, कमिश्नर श्री चंद्रवंशी व टीम द्वारा संजय मार्केट सफाई अभियान का जायजा लिया गया। इस दौरान संजय मार्केट में चल रहे सफाई अभियान में तेजी लाने और मार्केट परिसर में पानी जमाव की जांच करने एवं दवा छिड़काव के निर्देश सफाई दरोगा को दिए गए। इसी तरह मार्केेट के व्यवसायियों से डेंगू से बचने सावधानी बरतने और मार्केट परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *