• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन 6 अगस्त को

Bychattisgarhmint.com

Aug 3, 2024

7 विकास खण्डों के 250 संकुलों में होगा आयोजन, शिक्षाविद् एवं काउन्सलर भी होंगे शामिल

रायगढ़, 3 अगस्त 2024/ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर रायगढ़ जिले के 7 विकास खण्डों के 250 संकुलों में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन आगामी 6 अगस्त को किया जाएगा। नवीन शिक्षण सत्र 2024-25 प्रारंभ हो चुका है। शासन की ओर से नि:शुल्क सुविधायें उपलब्ध कराते हुये बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रयास किये जा रहे है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण एवं संस्कार का शत-प्रतिशत लाभ विद्यार्थियों को मिले तथा उनका सर्वांगीण विकास हो।
उल्लेखनीय है कि बच्चों का भविष्य गढऩे में शिक्षक एवं पालक दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अत: दोनों को आपसी सामंजस्य रखते हुये समस्याओं का निदान हेतु सफल प्रयास करना आवश्यक है। बच्चों के भविष्य, सुपोषण एवं अध्ययन-अध्यापन हेतु शासन द्वारा संचालित विद्यार्थियों के हितकारी योजनाओं की चर्चा के लिये आपके गांव से संबंधित संकुल में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। संकुल स्तर पर आयोजित इस मेगा बैठक में संकुल अंतर्गत सभी शासकीय विद्यालयों के शिक्षक और पढऩे वाले बच्चों के पालक/अभिभावक, जागरूक नागरिक शामिल होंगे। इस मेगा बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं बच्चों के प्रगति पर चर्चा की जायेगी। आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर समाधान खोजा जायेगा। शिक्षाविद् एवं काउन्सलर भी शामिल होंगे। सभी मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण की योजना बनायेगें। शिक्षा विभाग ने जिले के सभी पालकों को इस मेगा बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होकर बच्चों के साथ-साथ देश का भविष्य गढऩे में सहयोगी बनने हेतु आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *