Site icon chattisgarhmint.com

स्पेशल एजूकेटर पद के लिए मेरिट सूची जारी 


रायगढ़, 27 फरवरी 2024/ समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पेशल एजूकेटर के (अजजा वर्ग के मुक्त 2 एवं महिला 1)पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण पश्चात पात्र-अपात्र सूची जारी की गई एवं पात्रता के संबंध में विगत माह दावा-आपत्ति मंगाये गये। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण कर अंतिम रूप से पात्र-अपात्र किया गया है। पात्र आवेदकों के मेरिट सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में कर सकते हैं। अंतिम रूप से पात्र आवेदकों के मेरिट सूची के अनुसार मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाए जायेंगे। संबंधित आवेदकों को प्रमाण-पत्र सत्यापन के लिए तिथि व स्थल की जानकारी दी जाएगी। बुलाए गए पात्र आवेदक समस्त मूल दस्तावेजों व एक सेट सत्यापित प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होंगे। सत्यापन के लिए उपस्थित आवेदकों के सत्यापन उपरांत मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

Exit mobile version