• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अल्पसंख्यक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले-सीईओ जिला पंचायत श्री पठारे

Bychattisgarhmint.com

Jan 13, 2026

अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष जोर

जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित

रायगढ़, 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति एवं प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे ने की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे ने कहा कि शासन की मंशानुसार अल्पसंख्यकों हितग्राहियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें शासन की सभी योजनाओं का समान एवं समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिक्षा, छात्रवृत्ति, रोजगार, स्वास्थ्य एवं आवास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पहुँचाया जाए। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर भी विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रीय ने नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं एवं उनसे लाभान्वित हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 192 अल्पसंख्यक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। शिक्षा विभाग ने बताया कि निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना से 171, मध्यान्ह भोजन योजना से 3041, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना से 8820 तथा गणवेश वितरण योजना से 2468 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को लाभ मिला है। वहीं महतारी दुलार योजना से 8 अल्पसंख्यक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत 1836 अल्पसंख्यकों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना से 12,036 अल्पसंख्यक हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी बैठक में प्रस्तुत की गई। बैठक के अंत में समिति सदस्यों से सुझाव लिए गए।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री श्रीकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा चल रहे सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने, उनकी निगरानी करने और उनकी निरंतर प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति 15 सदस्यों एवं प्रधानमंत्री सूत्रीय कार्यक्रम की समिति हेतु 3 सदस्यों की समिति गठित की गई है। जिसमें षिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देना, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर की दशा में सुधार करना एवं सांप्रदायिक दंगो की रोकथाम व नियंत्रण कार्यक्रम शामिल है।
इस अवसर पर समिति के सदस्य सर्वश्री गुलाम रहमान अधिवक्ता, असलम हुसैन, साहिल मनिहार, आशिया बानो, मेहरून निशा, रितेश जैन, शेख हाफिज खान, बादशाह खान, फिरोज अली, प्रदीप खलखो सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *