अगले माह से रायगढ़ में शुरू होगा प्रयास आवासीय विद्यालय, नि:शुल्क कर सकते है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में हुए शामिल वित्त मंत्री श्री चौधरी, साहू समाज के 84 प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित
प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोंपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का किया वितरण
रायगढ़, 10 अगस्त 2024/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज रायगढ़ में साहू समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने समाज के 84 प्रतिभावान बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी सोच और रणनीति बनाकर पढ़ाई करें, तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई न करें। अपने भविष्य के स्पष्ट लक्ष्य एवं व्यक्तित्व के विकास में कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई करें। उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि यह चार से पांच साल आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसमें अच्छी तरह से पढ़ाई करें ताकि आपका भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर में काफी प्रतिस्पर्धा माहौल है, कभी निराश और हताश न होकर अपने प्लान ए के साथ बी एवं सी भी तैयार रखे। केवल सरकारी नौकरी के फेर में ही न रहे आप। आज भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न अवसर तैयार हो रहे है। आपको उस अवसर को प्राप्त करने के लिए तैयार होना होगा। इस दौरान उन्होंने सफल लोगों के संघर्ष की भी जानकारी साझा की।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि आगामी माह में रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ हो जायेंगे। जिसमें बेहतर शिक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां विद्यार्थी नि:शुल्क में कर सकते है। इसी प्रकार प्रदेश में 22 नालंदा परिसर प्रारंभ किए जायेंगे, जिसमें रायगढ़ भी शामिल है। साथ ही हार्टीकल्चर कॉलेज भी स्वीकृत हो चुका है। हम सब रायगढ़ के विकास के लिए कार्य कर रहे है, यह सब आपके आशीर्वाद से संभव हो पाया है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री उमेश अग्रवाल, श्री विजय अग्रवाल, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री पंकज कंकरवाल, श्री सुरेश गोयल, श्री डिग्रीलाल साहू, श्री कौशलेश मिश्रा, श्री दिपेश सोलंकी, श्री नेतराम साहू, श्री कैलाश नायक, श्री राकेश तालुकदार, श्री बलवीर शर्मा, श्री सत्यनारायण बाबा की माता हंसमती साहू, डॉ.त्रिभुवन साहू, प्रो.श्रीमती रंजना साहू, श्री अमित साहू, श्री भरत लाल साहू, श्री अमित साहू, श्री उपेन्द्र साहू, प्रो.जया साहू, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सीएसपी श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा सहित समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
कैरियर मार्गदर्शिका का किया वितरण
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति, शासकीय नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोंपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कैरियर मार्गदर्शिका आपको उच्च शिक्षा से संबंधित जिज्ञासा के साथ सामान्य ज्ञान को पूर्ण करने में सहायक होगी।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए बड़ी सोच एवं रणनीति के साथ करें पढ़ाई-ओ.पी.चौधरी

Официальный сайт Kraken https://kra44-cc.at безопасная платформа для анонимных операций в darknet. Полный доступ к рынку через актуальные зеркала и onion ссылки.
Чертежи переведём точно – перевод документов германии. Самара, нужен перевод документов? Сделаем качественно! Нотариус, любые языки. Срочные заказы. Гарантия.
студия дизайна интерьеров отзывы дизайн интерьера ключ
The best is inside: https://www.twitch.tv/npprteam12/about