Site icon chattisgarhmint.com

परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली में किया गया आंशिक परिवर्तन

अब वार्षिक परिणाम में शामिल होंगे त्रैमासिक और छःमाही परीक्षा के अंक


रायगढ़, 1 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशानुसार शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और मूल्यांकन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से परीक्षा पद्धति में आंशिक संशोधन किया गया है।
         जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी दी कि अब कक्षा पहली से चौथी तथा छठवीं और सातवीं की वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के त्रैमासिक और छःमाही परीक्षा के अंकों को भी शामिल किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत त्रैमासिक परीक्षा के 20 प्रतिशत, छःमाही परीक्षा के 20 प्रतिशत तथा वार्षिक परीक्षा के 60 प्रतिशत अंकों को मिलाकर अंतिम परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। वहीं कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए छःमाही परीक्षा के अंकों का 30 प्रतिशत और वार्षिक परीक्षा के अंकों का 70 प्रतिशत जोड़कर परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी प्रकार, कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी समान प्रणाली लागू की गई है, जिसमें छःमाही परीक्षा के अंकों का 30 प्रतिशत और वार्षिक परीक्षा के अंकों का 70 प्रतिशत को जोड़कर अंतिम परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। इस नई पद्धति से विद्यार्थियों का मूल्यांकन पूरे शैक्षणिक सत्र के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इससे बच्चों में निरंतर अध्ययन की प्रवृत्ति बढ़ेगी और परीक्षा परिणाम अधिक पारदर्शी व संतुलित होंगे।

Exit mobile version