Site icon chattisgarhmint.com

दिव्यांगजनों के लिए 23 जनवरी को रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प

रायगढ़, 21 जनवरी 2026/ दिव्यांगजनों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रायपुर में 23 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन के बाजू, सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों का छत्तीसगढ़ ई-रोजगार पोर्टल (e-rojgar.cg.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। कैम्प से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 0771-4044081 पर प्राप्त की जा सकती है।
             समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में स्क्वेयर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव के 100 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी। चयनित आवेदकों को 10 हजार 500 रुपये से 14 हजार 500 रुपये मासिक वेतन के साथ ईपीएफ, इंसेंटिव एवं मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों का कार्यस्थल स्क्वेयर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, फ्लोर-7, ब्लॉक-सी, सीबीडी बिल्डिंग, सेक्टर-21, नया रायपुर रहेगा।
           इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त इच्छुक दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं, जो बिना व्हीलचेयर के चलने-फिरने में सक्षम हों, कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान रखते हों तथा अंग्रेजी समझने एवं हिन्दी बोलने-लिखने में सक्षम हों। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। महिला एवं पुरुष दोनों दिव्यांगजन आवेदन हेतु पात्र होंगे। आवेदकों को कैम्प में उपस्थित होते समय 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेजों के साथ उनकी एक-एक छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। कैम्प में आने-जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा, वहीं भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था आवेदक को स्वयं करनी होगी। प्लेसमेंट स्थल पर भी ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version