• Tue. Jul 1st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पीएम विश्वकर्मा योजना: 18 क्षेत्रों में काम करने वाले पात्र व्यक्तियों को मिलेगा योजना का लाभ

Bychattisgarhmint.com

Feb 7, 2024

सृजन सभाकक्ष में जागरूकता कार्यक्रम 12 फरवरी को

रायगढ़, 7 फरवरी 2024/ पारंपरिक शिल्प पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिये कारीगरों की जागरूकता हेतु 12 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट परिसर, रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ऐसे हितग्राही अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में करके इन्हें सभी लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाना, विश्वकर्माओं को उपलब्ध कौशल उन्नयन कार्यक्रम से जोड़कर उनका कौशल विकास करना, उनकी योग्यता, क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिये आधुनिक औजार प्रदान करना, समपाश्र्विक मुक्त ऋण प्रदान करना तथा उन्नति के लिये विभिन्न बाजारों से जोडऩा है। इस योजना में 18 प्रकार के व्यापार करने वाले यथा बढ़ई, नाव बनाने वाले, अस्त्रकार, लोहार, लोहे के औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार-संगतराश, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी-चटाई बनाने वाले, गुडिय़ा खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी तथा मछली पकडऩे के जाल निर्माता लाभार्थी हो सकते हैं।
पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकरण की तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, लाभार्थियों को स्वरोजगार/व्यवसाय विकास योजना के तहत अंतिम पांच वर्ष में राज्य या केन्द्र सरकार की किसी भी योजनाअंतर्गत ऋण लिया हुआ नहीं होना चाहिए। योजना का पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित होगा तथा सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे। पंजीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से पीएम-विश्वकर्मा योजनापोर्टल/मोबाईल ऐप पर किये जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *