• Mon. Jun 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जुआ खेलने वालों पर पुलिस की पैनी नजर : पंडरीपानी मैदान पर जुआ खेल रहे जुआरियों को चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल ने घेराबंदी कर पकड़ा

Bychattisgarhmint.com

Nov 6, 2023

●स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते मिले 5 जुआरियों के फड से ₹25,500 जप्त

रायगढ़ । दीपावली के दौरान जुआ खेलने वालों पर पुलिस विशेष निगाह रख रही है । अधिकांश जुआ सुनसान इलाकों में होते हैं, जहां जुआ खेलने के दौरान विवाद, मारपीट अपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश गए हैं कि किसी भी इलाके में जुआ की सूचना पर तत्काल छापेमारी कर किया जावे । ऐसे में थाना प्रभारीगण मुखबीर लगाकर सूचनाओं पर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 05/11/2023 के रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरीपानी मैदान पर कुछ जुआरियन 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने बैठे हैं । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा थाना चक्रधरनगर द्वारा साइबर सेल के स्टाफ़ को बुलाकर संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर मौके से 5 जुआरी – (01) विरेद्र बंजारे पिता प्रेम दास बंजारे उम्र 35 वर्ष सा. पडरीपानी थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (02) शिव सेठ पिता स्व मृचो राम सेठ उम्र 35 वर्ष सा. मनुवापाली थाना चक्रधरगर रायगढ़ (03) अजेश झा पिता सूरज झा उम्र 27 वर्ष सा. मनुवापाली थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (04) विशाल मंडल पिता विश्वनाथ उम्र 23 वर्ष साकिन टीवीटावर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (05) भावेश वर्मा पिता भुनेश्वर वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन लाल ठंकी दुर्गा थाना कोतवाली को पकड़ा गया है, कुछ जुआडियान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए पकड़े गए । मौके पर जुआरियों और उनके जुआ फड से पुलिस ने कुल ₹25,500 नगदी और ताश गड्ढी की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है । निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के हमराह प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, लोमश राजपूत, आरक्षक सुशील यादव,चन्द्र कुमार बंजारे ,सायबर से महेश पण्डा ,सुरेश ,विक्रम सिह, नवीन शुक्ला और विकास प्रधान की जुआ रेड में अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *