रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों द्वारा आज जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत निवासरत शहीद परिवारों के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना गया । उन्हें शाल, श्रीफल, मिठाइयां, पटाखें भेंट कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई । प्रतिवर्ष तीज त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व तथा अनके अवसर पर थाना प्रभारीगण उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवारों को सम्मानपूर्वक उपहार भेंट किया जाता है । इस शाल शहीद परिवारों के भेंट सम्मान में चुनाव कराने आये अर्ध सैनिक कंपनियों के अफसर भी शामिल हुये । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के साथ असिस्टेंट कमांडेंट श्री अशोक कुमार तथा पुसौर थाने का स्टाफ ग्राम तिलगी के वीर शहीद शिव कुमार सिदार के परिवारजनों से भेंट कर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दिया गया । इसी प्रकार रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव अहेर, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अमित तिवारी, टीआई कापू नारायण सिंह मरकाम ने भी उनके क्षेत्र के शहीद परिवारों से भेंट कर उनके कुशल जाना और उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई ।
पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिवारजनों से भेंटकर जाना उनका कुशलक्षेम, दी गई दीपोत्सव की शुभकानाएं

shiokambing2
Goltogel
Pokerace99
Asian4d
Pokerace99
Danatoto
p2p USDT in Milan
Linetogel
Pasarantogel
Anyswap
medyum almanya
p2p USDT in Marseille
dingdongtogel login
best ontario online casinos
backtesting crypto strategies AI
AI-powered crypto analytics
crypto bot development
AI for on-chain analysis
barcatoto